












बीकानेर,आज भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर अर्जुन राम मेघवाल कानून एवं न्याय और संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार सीमा चौकी खानूवाली पहुंचकर भारत के वीर प्रहरियों का हौसला अफजाई की। इस पावन पर्व पर बीएसएफ की वीर भवानियो ने श्री अर्जुन राम मेघवाल की कलाई पर राखी बांधकर एकता का संदेश दिया साथ ही साथ अर्जुन राम मेघवाल ने भी भारतीय संस्कृति के इस एकता और प्रखंडता एवं भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक इस त्यौहार पर सभी सीमा प्रहरियों एवं सीमा वीर भवानियों को शुभकामनाएं प्रेषित की नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार की पहल है कि भारतीय सीमाओं की रक्षा में कार्यरत कार्मिक हर त्यौहार अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते।इसलिए हम उनके साथ हर त्यौहार मनाएंगे इस अवसर पर प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140 की वाहिनी,अधिकारी गण ,अधीनस्थ अधिकारी गण, एवं अन्य कार्मिक एवं आसपास से पधारे हुए गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी
