
बीकानेर,केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज बीकानेर पहुंचे और उन्होंने लोगों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद बीकानेर में सांसद सेवा केन्द्र में मेघवाल ने जनसुनवाई की। लोगों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने बातचीत में कहा कि सरकार का मुखिया यदि यह कहे कि विधायकों ने उसकी सरकार बचाई तो विधायक स्वतः ही मिनी मुख्यमंत्री की हैसियत में आ जाते हें और वे कोई भी गलत काम करते हैं तो मुखिया बोल नहीं सकता। मेघवाल ने खाजूवाला के विधायक और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का नाम लिए बगैर कहा कि विधायक अगर मंत्री हो तो हालात बिगड जाते हैं, व्यवस्था बिगड़ जाती है और जैसे ही कानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव दलितों और महिलाओं पर पड़ता है। गोविंदराम मेघवाल के भाजपा पर लाशों की राजनीति के आरोप पर उन्होंने कहा कि अत्याचार पर बोलना गलत है क्या, वो तो न सोशल मीडिया पर बोले न वहां गए। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वे पीड़ित पक्ष से मिलेंगे। और यह विश्लेषण करेंगे कि उनकी क्या आवश्यकता है और केन्द्र के स्तर पर क्या मदद की जा सकती है।