बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गंगा शहर स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में योग भवन का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिवबाड़ी के अधिष्ठाता सम्वित विमर्शानंद महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी मंच पर मौजूद थे। योग भवन में योग, प्राणायाम आदि नियमित रूप से करवाए जाएंगे। बीकानेर के एकमात्र प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा, पंचकर्म , औषधि आदि की सुविधा भी है।
इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि योग प्राचीन काल से भारतीय सभ्यता का हिस्सा रहा हे। उन्होंने कहा की योग से स्वास्थ्य ठीक रहता है मन भी ठीक रहता है और बुद्धि भी ठीक रहती है यह हमारी प्राचीन परंपरा का एक हिस्सा है।