Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को लूणकरणसर में 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले अंबेडकर हॉस्टल का शिलान्यास किया। कालू रोड़ पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बनाए जाने वाले इस हॉस्टल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री मे्घवाल ने कहा कि
यह हॉस्टल बाबा साहेब के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 41 और 31 हजार के चैक भी वितरित किए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार के गाए गीत चल चालां धाम रूणीचे बाबो करसी बेडा पार का वीडियो भी लॉंच किय।

‘बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया है’
केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने बाबा साहेब के संविधान निर्माण के योगदान को रेखांकित करते हुए नया गीत ” बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया है”आमजन को सुनाया। साथ ही बाबा साहेब के नारे ”शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” की विस्तृत व्याख्या करते हुए उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि शिक्षित वही है जो परिवार को, समाज को, राज्य को, देश को सबको साथ लेकर चले।

मेघवाल ने कहा कि हमारे देश में विपरित परिस्थितियों में संविधान बना। वर्तमान में हमारे पड़ौसी देशों में अशांति है लेकिन हमारे देश में इमरजेंसी भी लगी, सरकारें भी बदली लेकिन देश में शांति है। इसका कारण बबा साहेब द्वारा निर्मित हमारा संविधान है। श्री मेघवाल ने बाबा साहेब की 125 वीं जयंती पर केन्द्र सरकार द्वारा पंच तीर्थ बनाने, उज्ज्वला योजना अंतर्गत 11 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने इत्यादि की जानकारी भी दी। मेघवाल ने खाद्य मंत्री के गिवअप अभियान समेत लूणकरणसर में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की प्रशंसा की।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाला यह हॉस्टल अगले साल जुलाई तक तैयार हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर एक मंजिल और बना दी जाएगी। इस अवसर पर गोदारा ने हॉस्टल परिसर में ही 20 लाख की लागत से बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की घोषणा भी की। गोदारा ने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर का नारा देते हुए उनका जोर शिक्षा पर ज्यादा है।

गोदारा ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह के अंत में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को आमंत्रित कर 185 करोड़ की लागत से कंवरसेन लिफ्ट नहर में खाला बनाने के कार्यों, सीआरआईएफ फंड से 100 करोड़ की लागत से कुजटी से पीपेरां 30 फीट चौड़ी और 72 किलोमीटर लंबी सड़क और 40 करोड़ की लागत से उप जिला अस्पताल का शिलान्यास करवाया जाएगा। इसके अलावा श्री गोदारा ने अब तक लूणकरणसर विधानसभा में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि उनके कार्यकाल में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा भी दिन आएगा जब गांव वालों को सोचना पड़ेगा कि अब और क्या मांगे।

लूणकरणसर प्रधान काना राम गोदारा ने कहा कि खाद्य मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर में शिक्षित लूणकरणसर- विकसित लूणकरणसर के नारे को चरितार्थ करते हुए विकास की गंगा बहा दी है। हाल ही में 18 जीएसएस, 100 करोड़ की लाइन से पाइपलाइन, 33 नए उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना समेत करोड़ों की लागत से बड़ी संख्या में विकास कार्य करवाए हैं।

इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले इस हॉस्टल में 55 विद्यार्थियों के लिए मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल, ऑफिस, गार्ड रूम, किचन समेत 19 कमरे होंगे। हॉस्टल का निर्माण ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में लूणकरणसर प्रधान काना राम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, बीकानेर प्रधान राजकुमार गोदारा, चेतराम बलाण, उदाण सरपंच पार्वती मेघवाल, तहसीलदार गिरधारी लाल, सांवतराम पचार, संतोषानंद, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  शिवलाल तेजी, भीयाराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल,  बुधराम मेघवाल, नानूराम रेगर, श्री राजू चौहान, श्री गणेशा राम मेघवाल, श्री अखाराम, श्री श्री गुमान सिंह राजपुरोहित समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री राकेश नायक ने किया।

Author