Trending Now







बीकानेर,केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को बीकानेर आएंगे। मेघवाल प्रातः 7.20 बजे रेल मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वे स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात शनिवार रात 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार भी मौजूद रहेंगे।

रवींद्र रंगमंच पर होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण करेंगे तथा लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर होगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों को इससे जुड़ी तैयारियों के लिए निर्देशित किया है। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा इस दौरान स्वामित्व एवं अन्य योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Author