Trending Now












बीकानेर, आइजीएल सीएसआर योजना के अन्तर्गत श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, श्रीकोलायत, नोखा, अनूपगढ़ व लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्रों के 65 गांवों में सोलर लाईट लगाने के कार्य को स्वीकृति मिली।केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के सेरूना गांव में इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि 2.70 करोड़ की लागत व इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सहयोग से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के सोनियासर मिठिया, जालबसर, लाखनसर, सोनियासर गोदाराम, सोनियासर गोगलियान, सोनियारसर शिवदान सिंह, सोनियासर गोगलियान, जयसिंहदेसर-कलिया, बनिया, सुरजनसर, शेरूणा, नारसीसर तथा श्रीकोलायत विधानसभा के बीठनोक, नैणिया, आरडी-860, अगनेउ, गडियाला, माधोगढ़, गोड़ू, खारिया बास, मियांकौर, नयां गांव में यह लाइटें लगेंगी।
उन्होंने बताया कि लूनकरणसर विधानसभा में बीरमाना, कंकरालिया, लालेरा, आलोदा, खोखराणा, शेरेरा, फुलेजी, लूणकरनसर शहर, कतरियासर तथा खाजूवाला विधानसभा के राजासर भाटियान, आवा, 13 केवाईडी, 34 केवाईडी, 36 केवाईडी, 30 केवाईडी, 2 एसएसएम, 3 एसएसएम, 1 एसएसएम, 31 केवाईडी, 7 पी.एच.एम. के गांवों को रोशन किया जाएगा।
इस प्रकार नोखा विधानसभा के कुम्भासर, सरह मानकासर, धरनोक, मेघासर, जांगलू तथा अनूपगढ़ विधानसभा के 13 डीओएल, 15 एबी, चक 12ए, चक 14ए, चक 15ए, चक 16ए, 2 केएलडी, 18पी, 10 डीओएल, 8 पीएसडी(बी), 9 पीएसडी(ए), 22 आरजेडी, 16 आरजेडी, 19 आरजेडी, 27 आरजेडी, 4 केएचएम, 11 केपीडी आदि गांवों को इसमें शामिल किया गया है।
सेरूणा में सोलर लाईट लगाने के शुभारम्भ समारोह में उपस्थित छैलू सिंह शेखावत, गुमानसिंह राजपुरोहित, किशनाराम गोदारा, भरत सिंह, रघुवीर सिंह, पंकज अग्रवाल, महावीर चारण तथा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author