Trending Now

बीकानेर,हेड पोस्ट आफिस के पास गुरुवार दोपहर क़रीब 2.30 बजे अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक के बायें हाथ पर 786 तथा दाँये हाथ पर बाबारामदेवजी का टैटू बना हुआ हैं ,साथ ही चाँद के उपर तारा का टैटू है।

सदर थाना पुलिस द्वारा लक्ष्मण सिंह चौहान को सूचना मिलने पर अपनी एम्बुलेंस लेकर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत सेवादार के साथ मौके पर पहुँचे । पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल ले ज़ाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान आसुराम कच्छावा व शोएब भाई , ताहिर आदि लोगों का भी सहयोग रहा।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Author