Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (यू.एस.आर.) के तहत गोद लिए गांव जयमलसर में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बीकानेर के सहयोग से गुरुवार को चिकित्सा एवं कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. दिनेश चन्द्र मूंधड़ा, प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयमलसर के मार्ग दर्शन में किया गया। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोन्सीबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर के दौरान खांसी, जुकाम, बुखार एवं अन्य मौसमी बिमारियों के 160 रोगियो का उपचार किया गया तथा आवश्यकतानुसार रक्त दाब, शुगर, एनीमिया इत्यादि की जांचे की गई। शिविर के दौरान कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया जिसमें 50 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 100 लोगो को द्वितीय डोज दी गई। शिविर के दौरान सविता स्वामी एएनएम, महेन्द्र जनागल, लैब असिस्टेंट, मनीष  और कृपाल दान चारण का भी सहयोग रहा।

Author