Trending Now

बीकानेर,भारत में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर, कोलायत ब्लॉक, बीकानेर में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय प्रशासन एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने सराहा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीबी परामर्शदाता (बीकानेर ज़ोन) ने विद्यार्थियों को टीबी के लक्षण, इसकी समय पर पहचान का महत्व, कब चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए तथा टीबी से जुड़ी भ्रांतियों व सामाजिक कलंक को समाप्त करने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सुधांश खत्री (डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट), लक्ष्मीकांत चंगानी (एसटीएस, कोलायत) एवं राजेश रांगा (एसटीएलएस, कोलायत) द्वारा किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सभा के माध्यम से जनभागीदारी को दर्शाते हुए सरपंच, चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा, नर्स, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम, टीबी सुपरवाइज़र, स्वयं सहायता समूह, पंचायत सचिव, टीबी चैंपियन एवं पत्रकार की भूमिका को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को टीबी उन्मूलन के लिए सकारात्मक एवं प्रेरणादायक संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री इलियास खान, उप-प्राचार्य श्री गौरव गुप्ता एवं विद्यालय की पूरी टीम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील जैन (बीसीएमओ, कोलायत), डॉ. मुकेश मीणा (बीसीएमओ, खाजूवाला) तथा श्री महेंद्र चरण (पीसीपीएनडीटी समन्वयक, बीकानेर जिला) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

यह कार्यक्रम विद्यालयी बच्चों के माध्यम से समाज में टीबी जागरूकता का संदेश फैलाने की दिशा में एक अत्यंत सफल एवं प्रभावी पहल सिद्ध हुआ।

Author