Trending Now




बीकानेर,सरहद की रक्षा करने वाले जवान अब अपना सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन भी बड़ी सजगता से कर रहे है। जिसके चलते कभी श्रमदान कर लोगों का साफ सफाई के प्रति जागृत कर रहे है तो कभी सरोवर के संरक्षण का संदेश दे रहे है। इसी कड़ी में तन व मन को स्वस्थ रखने का महत्व भी अब समझाने की कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में बीकानेर बीएसएफ मुख्यालय के जवानों ने आज सुबह सूरसागर की झील में योगाभ्यास कर आमनजन को फिट रखने की सीख दी। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में इन दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-पाकिस्तान सरहद की हर सीमा चौकी पर जवान और अधिकारी मिलकर योग का अभ्यास कर रहे हैं। और लोगों को संदेश देने के साथ साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं। राठौड़ ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिक व शारीरिक फिटनेस के लिए योग कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें शरीर के फिट रहने के साथ-साथ मानसिक तौर भी शांति आदि का अभ्यास होता है। बदलते मौसम और विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों और अधिकारियों को योग करने से बहुत से फायदे भी मिल रहे हैं। आपको बता दे कि बीएसएफ के बीकानेर मुख्यालय के स्थापना दिवस पर अनेक आयोजन चल रहे है। जिसकी श्रृंखला में पूर्व में पार्कों व सूरसागर में श्रमदान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी महावीर रांका व उनके साथियों द्वारा योग करने आये बीएसएफ जवानों व बच्चों को पानी, जूस व छाछ पिलाई गई राठौड ने इस पहल की सराहना की व बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बीएसएफ व आमजन में परस्पर सहयोग बढेगा तथा योग का महत्व आमजन तक पहुचेगा।

 

 

Author