
बीकानेर,मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ़ में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मांझी सहित पूरे चिकित्सा स्टाफ ने रेलवे अस्पताल परिसर की सफाई कर श्रमदान किया।
इस अभियान का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी के मार्गदर्शन में किया गया।
अभियान के दौरान अस्पताल परिसर एवं विशेष रूप से अस्पताल के पीछे स्थित पार्क की सफाई कर उसे स्वच्छ और आकर्षक बनाया गया। इस कार्य में मंडल अस्पताल के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी. के. दास ने बताया कि दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल अस्पताल लालगढ़ तथा इसके अधीनस्थ अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।