Trending Now




बीकानेर,गृह विभाग राजस्थान सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने व शांति व नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस और छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से चलाई गई स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना (एसपीसी) के तहत राजकीय उच्व माध्यमिक विधालय मोतीगढ़ के विद्यार्थियों को छतरगढ़ थाने का भ्रमण करवाया गया। संस्था के प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने बताया की छतरगढ़ थाने के भ्रमण के साथ साथ एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों को जूनागढ़ किला व बेष्णो धाम का भ्रमण करवाया गया। थाने के भ्रमण के दौरान थानाधिकारी जय कुमार भादू ने विद्यार्थियों को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया व साईबर अपराधो के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध सहित नशे के विरुद्ध जागरूकता,यातायात नियमों का पालन करे व अपने माता पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिए साथ ही बाल मजदूरी जैसी कुरुतियो के बारे में जानकारी दी। थाने के एचएम रामचरण मीणा सहित स्टाफ ने थाने का भ्रमण करवाया व थाने में हों रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू, एचएम रामचरण मीणा, राउमावि मोतीगढ़ के प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद, एसपीसी प्रभारी शारीरिक शिक्षक भजनलाल चौहान,रीना प्रजापत, संजीव कुमार यादव,हरिप्रकाश बिलबान,भंवर सिंह भाटी,भंवर लाल सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Author