












बीकानेर,केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के काम के अधिकार की रक्षा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार काम व रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने तथा महात्मा गांधी के नाम को हटाने की साज़िश के विरोध में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसम्पर्क व चौपालों के आयोजन हेतु आज दूसरे दिन कोलायत विधानसभा की सात ग्राम पंचायतों में यात्रा व जनसभाएं की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी देहात के नेतृत्व में तथा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,स्थानीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के सानिध्य में प्रातः 11 बजे से सांय 7 बजे तक ग्राम पंचायत गाढ़वाला, केसरदेसर जाटान, सुरधना चौहानांन, गीगासर, आम्बासर, पलाना व बासी बरसिंहसर में जनसम्पर्क व जनसभाएं आयोजित की गई।
इन सात ग्राम पंचायतों में वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, मनरेगा को बहाल करने व काम के अधिकार की रक्षा, मनरेगा का नाम बदलने के पिछे मोदी सरकार का मन्तव्य फैसले दल्ली रिमोट कंट्रोल से लेने, ग्राम पंचायत की शक्तियां ठेकेदारों को सौंपी जाने, श्रमिकों के शोषण, 40% राशि का भुगतान हेतु राज्यों पर आर्थिक बोझ डालने,मजदूरों का मजदूरी पाने के अधिकार छीनने, विकास परियोजनाओं को सीमित श्रेणियों के लिए समेटने, स्थानीय मेट का सहयोग नहीं मिलने, नेशनल मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम एप्प आधारित भुगतान प्रणाली लागू करने, पंचायतों की शक्तियां व अधिकार कम करने, मनरेगा और वीबीजीरामजी का तुलनात्मक रूप से कमियां और मनरेगा से हुए फायदे गिना कर विरोध दर्ज कराया। साथ ही ग्रामीणों से भी इस विषय पर संवाद किया गया।
जिला संगठन प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि गढ़वाला की जनसभा में सरपंच मोहन सारण, पूर्व उपप्रधान भवर गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, जितेंद्र कस्वां, डॉ प्रीति मेघवाल, मंडल अध्यक्ष जगदीश सारण, किशन राईका आदि के नेतृत्व में,
केशरदेसर जाटान में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कसवां, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र कसवां, NSUI जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, प्रीति मेघवाल, केसर देसर मंडल अध्यक्ष जगदीश सारण, जिला सचिव गौरव यादव, श्रवण जाखड़, किशन राईका आदि के नेतृत्व में ,
सुरधना में गिरधारीलाल,मूलाराम के नेतृत्व में,
गीगासर में सरपंच अर्जुनराम, पूर्व सरपंच मांगीलाल मेघवाल, कुशाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, सुरेश टाक के नेतृत्व में,
आंबासर में सरपंच रणवीर सिंह के नेतृत्व में , पलाना में सरपंच मोहनलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच रामगोपाल सियाग, बीरबल सियाग, ओमप्रकाश सियाग, ईश्वरदयाल सियाग के नेतृत्व में एवं
बरसिंहसर में शिवलाल गोदारा,शिवओमप्रकाश गोदारा, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा,बजरंग चालिया, सहीराम कस्वां आदि के नेतृत्व में सम्बंधित ग्राम पंचायतों के वाशिंदे ग्रामीण,कांग्रेसी कार्यकर्ता जन सभाओं में मौजूद रहे।
