Trending Now












बीकानेर,केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर जिलों को आरडीडीएस योजना में 372 करोड़ स्वीकृत करवाएं। मेघवाल ने बताया भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा विद्युत वितरण निगमों के परिचालन एवं वित्तीय कुशलता के लिए सुधार एवं परिणाम आधारित ‘‘रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’’ को अधिसूचित किया जाकर बीकानेर जिला वृत में पूर्व में सौभाग्य एवं दीनदयाल योजना के अंतर्गत 17 जीएसएस 33 केवी, 32 फिडर 33 केवी के, 758 फीडर 11 केवी के ओवरलोडेड जिनका बाईफ्रिकेशन किया जायेगा साथ ही जिले में 58 फीडर ऐसे है जो कृषि और गांव से जुडें है को अलग किया जायेंगा। तथा गांवों में 1250 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर 16 केवी, 25 केवी, 40 केवी, 63 केवी तथा 100 केवी लगायें जायेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में एलटी के खुले तारों को हटाकर उनके स्थान पर रेबिट इंसूलेटेड तार लगायें जायेंगे। तथा क्षेत्र में 5 ईवी चार्जिग स्टेशनों को विद्युत सप्लाई दी जायेंगी, जिससें ईवी गाड़ियों के चार्जिग में आ रही समस्या से छुटकारा मिलेगा। 2019 तक विद्युत कनेक्शन से वंचित रही 14300 ढाणियों में विद्युत कनेक्शन दिये जायेगें। उक्त कार्य में लगभग 1 लाख 35 हजार विद्युत पॉल लगेंगे।

Author