बीकानेर, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 100 से अधिक अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक दवाइयों की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।
सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महीने की 9 तारीख को राजकीय अवकाश होने के कारण प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को सोमवार को मनाया गया। समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल व उपजिला अस्पतालों सहित इस बार जनता क्लीनिक पर भी चिकित्सकों द्वारा गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई।
डॉ गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 6 नथूसर गेट तथा यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया। अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते हुए हीट वेव, डेंगू मलेरिया, ए एन सी, टीकाकरण तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि की समीक्षा भी की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यभार लेने के साथ ही डॉ मुकेश जनागल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्वोदय बस्ती, तिलक नगर तथा बीछवाल में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोल्ड चेन पॉइंट की गहनता से जांच की, देखा की समस्त वैक्सीन का संधारण प्रोटोकॉल अनुसार हो तथा सभी आवश्यक वैक्सीन पॉइंट पर उपलब्ध हो साथ ही गर्भवतियों को दी जा रही प्रसव पूर्व सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया।