Trending Now




बीकानेर,अब स्कूलों में पुरानी व्यवस्था लागू होने जा रही है। अब किताब के पैसे नहीं मिलेंगे, लेकिन बदले में स्कूलों में किताब दी जाएगी। वर्ष 2023-24 में स्कूलों में बच्चों को पुस्तक नि:शुल्क वितरित की जाएगी।इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। ताकि बच्चों को पढ़ने-पढ़ने के लिए किताबें उपलब्ध कराई जा सकें। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सरकार की ओर से नि:शुल्क पुस्तकें वितरित की जाएंगी। इस बार बच्चों को सही समय पर पुस्तक दी जाएगी। आपको बता दें कि नया सत्र अप्रैल महीने से शुरू हो रहा है।

वहीं बच्चों को किताब की जरूरत होती है। लेकिन पिछले कई बार शिक्षा विभाग की देरी के कारण बच्चों को सही समय पर किताब नहीं मिल पाई. लेकिन इस नियम को बदलकर कोई तीन बच्चे अपने खाते में किताब का पैसा ट्रांसफर कर देते थे। लेकिन अब अगले सत्र सत्र में फिर से व्यवस्था बंद कर दी जाएगी और जिस तरह से पहले स्कूल में बच्चों को किताबें दी जाती थीं. इसी तरह इस बार सत्र सत्र में बच्चों को किताब दी जाएगी। अब स्कूलों में छात्रों के बीच किताबें बांटी जाएंगी। इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने स्कूलों के छात्रों की संख्या विभाग को उपलब्ध कराएं.

Author