
बीकानेर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संभाग के जिला अस्पतालों तथा उप जिला अस्पतालों के चिकित्सकों तथा नर्सिंग अधिकारियों को नवजात शिशु में जन्मजात रोगों की पहचान तथा स्क्रीनिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय होटल सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश जनागल, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विवेक गोस्वामी व ऑडियोलॉजिस्ट डॉ दीपक दाधीच द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण में समय रहते जामजत विकृति वाले शिशुओं का उपचार करने तथा आवश्यकता अनुसार रेफर करने संबंधी चर्चा की गई। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण में एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर, जिला अस्पताल नोखा, रतनगढ़, सुजानगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू तथा उप जिला अस्पताल कोलायत, श्री डूंगरगढ़ लूणकरणसर व पूगल अस्पताल से एक-एक चिकित्सक व तीन नर्सिंग स्टाफ ने प्रशिक्षण लिया।