Trending Now




बीकानेर, किसानों को मृदा स्वास्थ्य, जैविक एवं संरक्षित खेती, फसल विविधिकरण, पशुपालन, कीट एवं व्याधि प्रबंधन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को 27 गांवों में किसान गोष्ठियां आयोजित हुई।
उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर माटी अभियान के तहत 16 मई से यह गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। अब तक 72 गांवों में इनका आयोजन हो चुका है। आगामी 26 जून तक इन गोष्ठियों के माध्यम से किसानों से संवाद किया जाएगा तथा किसानों को कम पानी वाली फसलें लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही खेती का लागत मूल्य कम हो और मुनाफा बढ़े, इस दिशा में भी किसानों को मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

Author