Trending Now

बीकानेर,मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। पिछले लगभग दो वर्षों में विभाग द्वारा राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्त प्राथमिकताओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को संबल दिया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक  एलडी पंवार ने बताया कि गत दो वर्षों में मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान योजना के तहत 44 हजार 62, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 1 लाख 51 हजार 269, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 14 हजार 339 व मुख्यमंत्री कृषक वृद्धजन योजना के तहत 835 पेंशनर्स को लाभांवित किया जा रहा है। पालनहार योजना के तहत जिले में गत दो वर्षों में 12 हजार 574 पालनहारों के 23 हजार 858 बच्चों की आयु अनुसार 750 अथवा 1 हजार 500 रुपए सहायता स्वरूप दिए जा रहे हैं।
पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दो वर्ष में 669 कन्याओं के विवाह पर 262.30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 यथा संशोधित 2015 के तहत गत दो वर्षों में 569 पीड़ितों को 488.87 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है। सिलिकोसिस पाॅलिसी 2019 के तहत 133 पीड़ितों को लाभांवित किया गया। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत गत वर्ष 48 स्कूटी वितरित की जा चुकी है तथा इस वर्ष 60 स्कूटी का वितरण किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत जिले में 22 विशेष योग्यजनों को 12.15 लाख रुपए के ऋण अनुदान से लाभांवित किया गया है। विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 12 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत गत दो वर्षों में 9 हजार 883 अभ्यर्थियों को 969.08 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। डाॅ. सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत गत दो वर्षों में 27 युगल को 165 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत गत दो वर्षों में 286 विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज में उत्कृष्ट ढंग से कोचिंग करवाकर लाभांवित किया गया है।

Author