Trending Now




बीकानेर,ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर निर्देशन मे स्वायत शासन विभाग मे राजस्व अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी परीक्षा 2023 में नकल संबधी गतिविधियो को रोकने के लिए तेजस्वनी गोतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर को निर्देशित किया गया जिस पर आज दिनांक 14.05.2023 को गंगाशहर व नयाशहर थाना क्षेत्र मे हरिशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन मे व वृताधिकारी वृत सदर श्रीमति शालिनी बजाज व शहर दीपचंद आरपीएस पुलिस थाना गंगाशहर व नयाशहर ने भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाली गैंग की विश्वसनीय जुटाकर पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया जिनके द्वारा कार्यवाही करने के आदेश फरमाये उक्त टीमो ने थाना क्षेत्र से सबंधित परीक्षा सेटरों पर जाकर अभयार्थीयों की चैकिंग की गई जिसमे संदिग्ध अभियुक्त मनोज कुमार व महेन्द्र कुमार की संदिग्ध गतिविधी पाई गई तथा उनको एचएचएमडी से चैक किया गया तो उनके सिर पर नकली विग पाया गया जिसको पुलिस ने उतरवाकर चैक किया तो उक्त विग मे बेटरी, सीम व मोबाईन संबंधी उपकरण ज्वाईट थे उक्त संदिग्ध अभियुक्तो को दस्तयाब किया गया । दस्तयाब किये गये मुल्जिमो से गहनता से पुछताछ चल रही हैं जिसमे नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के खुलने की संभावना है पुलिस द्वारा दस्तयाब आरोपियो से अन्य

परीक्षा सेंटर मे परीक्षा दे रहे है । उक्त तरीके से नकल का प्रयास करने वाले तरीके की सूचना प्रदेश स्तर पर भिजवाये गये बीकानेर पुलिस की सजगता व तत्परता से नकल गिरोह का भण्डाफोड किया गया ।

तरीका ए वारदात

पुलिस थाना गंगाशहर – मुल्जिमो की प्रारंभिक पूछताछ मे काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आये है मुल्जिम मनोज व महेन्द्र तुलछाराम कालेर से पिछले कई सालो से परिचित है उक्त भर्ती परीक्षा मे तुलछाराम से सम्पर्क कर बड़ी डील करके नकल करने का नये तरीके से करने का प्रयास कर रहे थे ।

पुलिस थाना नयाशहर – गंगाशहर थाना मे हुए दस्तयाब संदिग्ध अभ्यार्थीयो द्वारा सर विग लगाकर नकल करने का प्रयास के तरीके के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानो को विशेष हिदायत दी जिस पर पुलिस थाना नयाशहर ने एक संदिग्ध अभ्यार्थी पवन को दस्तयाब कर पुछताछ की दौराने पुछताछ मे काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आये है मुल्जिम पवन तुलछाराम कालेर से पिछले कई सालो से परिचित है उक्त भर्ती परीक्षा मे तुलछाराम से सम्पर्क कर बड़ी डील करके नकल करने का नये तरीके से करने का प्रयास कर रहे थे ।

नकल गिरोह का सरगना तुलछाराम कालेर प्रतियोगिता भर्ती परीक्षा नकल करवाने का आदतन आरोपी रहा है । तुलछाराम पर राजस्थान के अलग अलग जिलो मे नकल करवाने के कई प्रकरण दर्ज है। 2021 मे रीट व पटवार भर्ती परीक्षा मे चप्पल से नकल करवाने का प्रयास किया था तुलछाराम कालेर को गिरफतार करने का पुलिस कर रही है भरसक प्रयास

गिरफ्तार मुल्जिमो के नाम

01. मनोज कुमार पुत्र राजाराम जाति बिशनोई उम्र 23 साल निवासी जांगलू पुलिस

थाना पांचू जिला बीकानेर 02. महेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल जाति ब्राहमण उम्र 38 साल निवासी नत्थुसर बास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर 03. पवन पुत्र गोपाल जाति बिशनोई निवासी रासीसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर हाल चुगी नाका गजनेर रोड पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम 1. वेदपाल पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर

2. नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर 3. महावीर प्रताप सिह सउनि, सुभाष हैड कानि दीपक यादव हैड कानि. वासुदेव हैड कानि. राजवीर हैड कानि., आशाराम कानि विक्रम कानि सीताराम कानि. हेमराज कानि. नवनीत सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर, सुभाष हैड कानि. दीपक यादव हैड कानि आशाराम कानि विक्रम कानि. गंगाशहर का विशेष योगदान रहा

Author