Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बीकानेर द्वारा संगठन के प्रांत व्यापी आह्वान के तहत प्रदेशमंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने ऊर्जा एव जलदाय मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला को 8 सूत्री मांग पत्र सोपकर शिक्षक समस्याओ का समाधान करवाने का आग्रह किया गया।
ज्ञापन में 2004 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों के लिए नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, सेटअप परिवर्तन के नाम पर अनिवार्यता के स्थान पर विकल्प लेने तथा वरिष्ठता के आधार पर मिश्रित सूची से सेटअप परिवर्तन करने, स्टाफिंग पेटर्न अनुसार पदों का सजन करवाने,क्रमोनत विधालयो में सभी पदों को देने,वेतन विसंगतियों के संबंध में पूर्व में गठित सामंत कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने, 2007 से 2009–10 तक के शिक्षकों की वेतन विसंगति तत्काल दूर करते हुए समस्त संवर्ग के शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से तत्काल मुक्ति दिलाते हुए अन्य समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करवाने,समुचित संसाधनों की उचित व्यवस्था होने तक ऑनलाइन उपस्थिति से वेतन और उनके अनिवार्यता स्थगित करने, दिनांक 27 -7- 2021 को सरकार द्वारा नवीन सेवा नियमों को लेकर जारी की गई अधिसूचना में शिक्षा व शिक्षक विरोधी प्रावधानों को संगठन द्वारा दिए गए अभिमत के अनुसार तत्काल संशोधित करने,स्थान्तरण नियम बनाने, कॉउंसलिंग समय मे सभी रिक्त पदों को 2 दिन पूर्व प्रर्दशित करने आदि की मांग की गई। ज्ञापन के समय प्रदेशमंत्री रवि आचार्य, नगरमंत्री नरेन्द्र कुमार,अध्यक्ष दिनेश,प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास, रमजान,विजयसिंह,रमेश कुमार आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।

Author