Trending Now












बीकानेर-भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात द्वारा उपखण्ड मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली निकाली गई जन आक्रोश सभा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में गहलोत सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद आज राजस्थान अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सि बचाने के एक सूत्री एजेंडे पर चल रहे हैं इसके लिए चाहे दंगाइयों को बढ़ावा मिले राजस्थान का शांत वातावरण में नफरत की आग भड़काना हो या माफिया गुंडों के जरिए राजस्थान की जनता में भय पैदा कर रहे कांग्रेस सरकार हर वो हथकंडा अपना रही है जिससे राज्य की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सत्ता की भूख मिटा सके राजस्थान की कानून व्यवस्था शर्मसार है हीडोन सिटी की घटना हो जिसने 4 साल की मासूम बालिका को नोच नोच कर अपने हवस का शिकार बनाया राजस्थान की सरकार मैं कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची, दुसरी ओर अपराध के आंकड़ों को देखा जाए तो जनवरी 2022 से लेकर 30 अप्रैल तक मात्र 4 महीनों में 2246 बलात्कार 2902 अपहरण और 564 हत्या तथा 31डकैतिया हो चुकी है राजस्थान मे कानुन व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है अपराधियों में भय नही रहा बेखौफ घूम रहे हैं बीकानेर अपराधी है खौफ आये दिन गोलीबारी कर रहे हैं जैसे शान्त जिले में कानून व्यवस्था नकारा हो चुकी है बिजली कटौती सरकार मनचाही बिजली कटौती कर आमजन और किसानों को बहुत परेशान कर रही है और केन्द्र सरकार की हर घर नल से जल पहुंचाने के पावन उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना के तहत राजस्थान सरकार को लगभग 26000 करोड भी मिले थे लेकिन अपने नाकामी के चलते राजस्थान सरकार इनमें से मात्र ₹3000 करोड ही उपयोग कर पाई जिसका नतीजा यह रहा कि राजस्थान सरकार का हर गांव में पेयजल तक के लिए मोहताज ही रखा पानी की व्यवस्था बीकानेर शहर व देहात में बहुत ही दयनीय है प्रतिदिन आंदोलन हो रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार पानी उपलब्ध कराने में भी नाकाम रही है

जन आक्रोश रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार की विफलताओं ,बढ़ती हई विधुत दरों, दिन प्रतिदिन हो रहे अपराधों, कृषि कुआं व घरेलू बिजली कटौती,पानी की अव्यवस्थाओं,पशु चारा की किल्लत,महंगाई सहित अनेक जनसमस्याओं को लेकर गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी द्वार भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से बाजार से होते हुए उपखण्ड मुख्यालय तक जनाक्रोश रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए बैनर, तख्ती, के साथ प्रदेश सरकार का जमकर विरोध प्रदर्शन किया कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
इस दौरान भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव स्वामी,श्री हेमनाथ जाखड़,श्री विनोद गुसाईं,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भंवर लाल जांगिड़,जिला उपाध्यक्ष श्री बजरंग सारस्वा, जिला मंत्री श्री अरविंद चारण जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल सहित पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे।

Author