
बीकानेर,राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर हेमंत जोशी ने अपने TA-DA के पैसे राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा हड़पने की शिकायत राज्य क्रीड़ा परिषद में की गयी थी लेकिन 7 माह बाद भी परिषद द्वारा नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली आगे कोई कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास के नेतृत्व में पीड़ित खिलाडी हेमंत जोशी आज क्रीड़ा परिषद के शासन सचिव नीरज के पवन से मुलाकात की तथा मूक- बधिर बॉडी बिल्डर को न्याय दिलाने की मांग की गयी | इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया की राज्य स्तर- राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों को पूर्व में बॉडी बिल्डिंग खेल मैं दैनिक भत्ता और यात्रा भत्ता की राशि प्रदान की जाती थी जो की राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव राज्य के सभी खिलाडियों की राशि प्राप्त करते रहें लेकिन बीकानेर के होनहार बॉडी बिल्डर हेमंत को उसका पैसा कभी नहीं मिला जबकि वर्षो तक वह राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहा है अतः यह गंभीर वित्तीय अनियमिताओं तथा जाँच का विषय है हेमंत जैसे राजस्थान के सैकड़ो बॉडी बिल्डर्स को उनके हक का पैसा नहीं मिला है | जिस पर नीरज के पवन ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया