बीकानेर,अवादा फाउंडेशन के प्रमुख विनीत मित्तल ने एकबार फिर सामाजिक सरोकार का कार्य करने की बात कर समाज में अपने कर्त्तव्यों का उत्साहपूर्वक निर्वहन किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर की अनुमति से अवादा फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण शिविर का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 29 अप्रैल 2023 को ग्राम भरुखीरा, दिनांक 30 अप्रेल 2023 को ग्राम नूरसर में रखा गया है।
अवादा फाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष पाण्डे, सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में समस्त प्रकार की बीमारियों का परीक्षण, रक्त जांच एवं औषधी वितरण निशुल्क रूप से किया जाएगा इसके अलावा महिलाओं से सम्बंधित रोगों के लिए ग्रामीण परिवेश को देखते हुए विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की सेवाएं भी दोनों दिन शिविर में उपलब्ध रहेगी।
शिविर में पहुंचने वाले रोगियों का पंजीयन तीन- चार दिवसीय से जारी है अब तक शिविर में पहुंचने वाले सैंकड़ों रोगियों का पंजीयन किया जा चुका है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने अवादा फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।