बीकानेर,असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिर्जा हैदर बेग ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस योजना के तहत 5 जून से सब्सिडी का खाते में आना प्रारंभ होगा।
जननायक श्री अशोक गहलोत साहब माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन के लिए बजट में की गई प्रत्येक योजना का लाभ शत प्रतिशत मिलेगा क्योंकि जननायक जी का मानना है कि आपकी मांग का जो वाजिब हक होगा उसकी पूर्ति निश्चित रूप से की जाएगी आप मांगते मांगते थक जाओगे मगर मैं देते देते नहीं थकूंगा क्योंकि आप मेरे दिल में बसते हैं इसलिए इंदिरा गांधी गैस योजना का लाभ लगभग 76 लाख परिवार के समस्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक व प्रत्येक बीपीएल परिवार जिन्होंने गैस कनेक्शन प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन महंगाई राहत कैंप में करवा लिया है उन्हें शत प्रतिशत लाभ मिलेगा लाभ उठाने के लिए अपने गैस कनेक्शन को एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन जुड़वाते हुए अपने बैंक खाते को जनाधार कार्ड से जुड़वाकर अपडेट करवाएं अगर आपका खाता पुराना है या बंद हो गया है या बैंक का नाम बदल गया है या आईएफएससी कोड बदल गया है या मोबाइल नम्बर बदल गया है तो आप आधार कार्ड जनाधार फोटो गैस डायरी मोबाइल नम्बर इत्यादि पहले संबंधित वर्तमान बैंक से जुड़वाते हुए ई मित्र के माध्यम से अपडेट करवाएं जिससे आपके खाते में प्राप्त सब्सिडी का मैसेज मोबाइल में आ सके।