Trending Now




बीकानेर. एक तरफ तो सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन में विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोगों का एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते है, लेकिन कृृषि मंडी के पास यूरिया लेने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। यूरिया के लिए लोगों ने लम्बी लाइनें लगा रखी थी। इससे कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। साथ ही एक भी व्यक्ति ने मास्क भी नहीं लगा रखा था, मजे की बात है कि यहां पुलिस की गाड़ी भी खड़ी थी और पुलिस की मौजूदगी में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनकर देखती रही। ऐसे में प्रशासन की नाक के नीचे ही इतनी भीड़ हो रही है फिर पुलिस प्रशासन इनको रोकने की बजाय स्वयं ही इधर-उधर देखते रहे। यूरिया के लिए बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है, लेकिन फिर भी प्रशासन की इनकी तरफ ध्यान नहीं जा रहा है अगर समय रहते इस तरह की भीड़ पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

 

मांगलिक कार्यक्रम शुरू, डिस्टेंस नहीं

मलमास खत्म होते ही मांगलिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो गई है। शहर से लेकर गांवों तक विवाह समारोह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए है। शहर में भी विवाह समारोह के गीत व अन्य कार्यक्रम चल रहे है। इन कार्यक्रमों में कोई भी व्यक्ति मास्क व डिस्टेंस नहीं रख रहे है, ऐसे में कोरोना के केस शहर में ज्यादा बढ़ने की भी संभावना है। शहर में कुछ जगहों पर पुलिस प्रशासन जाकर कार्यक्रम की देखकर वापिस आ जाते है, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता ही कर रहे है, वहीं गांवों में तो विवाह समारोह बड़ी संख्या हो रहे है। कोरोना के केस भी ग्रामीणों में ज्यादा आ रहे है, यहां भी एक भी व्यक्ति मास्क व डिस्टेंस नहीं रखने से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। पुलिस प्रशासन भी इन गांवों में न तो जाते है और न ही विवाह समारोह की पूरी जानकारी रखते है वे सिर्फ पुलिस चौकी में बैठे रहते है।

Author