
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अपील पर हरियालो राजस्थान महाअभियान के तहत आज कोलायत विधानसभा के गीगासर गांव में बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया तथा सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, जिला प्रवक्त महेन्द्र ढाका, सुखराम, प्रेम सिंह, राम सिंह, जेठाराम, हरखाराम, समुद्र सिंह आदि मौजूद रहे।