Trending Now




बीकानेर,जयपुर में दिनांक 20-09-2021 को सुरेन्द्र खेतान पुत्र  श्यामसुन्दर खेतान जाति महाजन उम्र 44 साल निवासी 83/1/ए नीलगिरी मार्ग मानसरोवर जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी फेसबुक पर सर्च करके मेरे मोबाईल नम्बर पर एक विडियो कॉल नन्ग अवस्था में किया जिसको मैंने काट दिया इसके बाद मेरे मोबाईल नम्बर पर अलग अलग नम्बरो से कॉल आने लग गये कि हमने आपका नन्ग विडियो बना लिया है या तो आत हमें पैसा दो अन्यथा यह विडियो यूट्यूब पर अपलॉड कर वायरल करेंगे । इत्यादि पर धारा 419,384 आईपीसी व 66डी,67 आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज साईवर पुलिस थाना जयपुर द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान किया । जिन्होंने अनुसंधान से मेवात क्षेत्र में बढ़ रहे साईवर काईम ऑनलाईन ठगी पर अंकुश लगाने हेतु भौगोलिक क्षेत्र चिन्हित कर उक्त अपराध की घटना में मुलजिम सददीक पुत्र चांवखा जाति मेव निवासी ईश्नाका थाना नगर जिला भरतपुर की संलिप्ता पाये जाने पर थानाधिकारी थाना नगर को उक्त मुलजिम सददीक की गिरप्तारी हेतु उच्चअधिकारीयों के मार्फत निर्देश प्राप्त हुये

घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना नगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ में वान्छित मुल. सद्दीक पुत्र चावखां निवासी ईशानाका थाना नगर जिला भरतपुर व सब्बीर पुत्र चावखां निवासी ईशानाका थाना नगर जिला भरतपुर की गिरफ्तारी हेतू पिछले 4 दिन से जाल बिछाया गया व मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया इस पर आज दिनांक 03.10.21 को मुखबिर इत्तला पर गांव ईशनाका से नगर की तरफ मोटरसाईकिल स्पेलण्डर से मुल. सद्दीक व सब्बीर के आने की सूचना पर रेल्वे फाटक के पास मन एसएचओ हरलालसिंह मय हमराही जाप्ता मय जीप सरकारी चालक लोकपति 313मय साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर से एएसआई बलदेवसिंह मय हैड कानि, वीरेन्द्रसिहं 1195, कानि अमरसिहं 1129, चुन्नीसिह 2070 यतेन्द्र कानि 1703 द्वारा उक्त मुल. सद्दीक पुत्र चाव खां जाति मेव उम्र 25 साल निवासी ईशानाका थाना नगर व सब्बीर पुत्र चावखा निवासी ईशानाका थाना नगर जिला भरतपुर को डिटेन कर थाना नगर पर लाया गया है इस संबन्ध में साईबर थाना पुलिस जयपुर को पृथक से सूचना दी गई. मुलजिमान से पूछताछ जारी है जिससे ऑनलाईन ठगी की कई वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है ।

Author