Trending Now

बीकानेर, 5 जनवरी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बजट घोषणा कार्यक्रम की क्रियान्वयन में राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन हेतु प्रगतिशील युवा कृषकों को विभिन्न राज्यों में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के नवीन तकनीक के भ्रमण प्रशिक्षण हेतु भिजवाया जाना है। आत्माशासी परिषद की अध्यक्षा व जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना अन्तर्गत कृषि भवन, बीकानेर से 40 युवा प्रगतिशील कृषकों के दल को 7 दिवसीय भ्रमण हेतु संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार मदनलाल व उप परियोजना निदेशक आत्मा ममता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिले में अनार व खजूर बगीचा क्षेत्र विस्तार की व्यापक सम्भावना के मध्यनजर प्रगतिशील युवा किसानों को हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश भ्रमण हेतु रवाना किया गया है ताकि भ्रमण प्रशिक्षण प्राप्त कर मृदा व जल संरक्षण तकनीकी सीख किसान अपनी आय बढ़ा सकें। बीकानेर क्षेत्र के किसान मृदा व जल संरक्षण तकनीकी अपनाते हुए अनार व खजूर बगीचा स्थापना से अच्छा लाभ कमा भी रहे हैं क्षेत्र विस्तार की संभावनाऐं विद्यमान है। सहायक निदेशक गहलोत ने बताया राष्ट्रीय बागवानी मिशन कि प्रथम श्रेणी फल वृक्ष बगीचा स्थापना पर 75 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक श्रेणी द्वितीय में मौसंबी, संतरा, किन्नू, अनार, अमरूद, नीम्बू फल वृक्ष बगीचा स्थापना सामान्य अन्तराल पर करने पर राशि 1,25,000 रुपए प्रति हेक्टेयर एवं उच्च सघनता पर बगीचा स्थापना करने पर राशि रुपए 2.00 लाख प्रति हेक्टेयर इकाई लागत निर्धारित की गई है। सामान्य कृषक को इकाई लागत का 40 प्रतिशत प्रोरेटा बेसिस अधिकतम 2 हेक्टेयर तक अनुदान 2 वर्ष में देय है। अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जाति व जनजाति कृषकों को प्रोरेटा बेसिस पर अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 60 फीसदी अनुदान देय है। आत्मा परियोजना के तहत प्रगतिशील किसान 05 से 11 जनवरी तक हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश में कृषि व उद्यानिकी संस्थानों का सात दिवसीय भ्रमण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप कुमार, सहायक कृषि अधिकारी तथा प्रशिक्षण सह प्रभारी सुधीर कुमार, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक दल के साथ रवाना हुए। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी रमेश भाम्भू, कविता गुप्ता, आनन्द हटीला, अशोक साहू, लेखाधिकारी रामचन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी जगबीर बेनीवाल व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Author