












बीकानेर,सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले “बेटी सम्मान समारोह” का आयोजन इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी सम्मान समारोह 2025 में समाज की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान बेटियों का तथा समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी ‘डांवर’ ने बताया कि इसी क्रम में सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था ने समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय एवं सार्थक योगदान देने वाली संस्थाओं का चयन कर उन्हें मुख्य मंच पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चयनित संस्थाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है तथा उनसे सम्मान ग्रहण करने हेतु अपने प्रतिनिधि का नाम प्रेषित करने का अनुरोध किया गया है।
संस्था के बीकानेर जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार, 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हनुमान नगर, वैशाली नगर (जयपुर) में आयोजित होगा।
प्रदेश महामंत्री आरती सोनी ‘भामा’ ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य बेटी सम्मान, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित होंगे।
