Trending Now

बीकानेर,अग्रवाल समाज चेतना समिति, बीकानेर के तत्वावधान में अग्रसर 2024-25 का विमोचन एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार, 26 जनवरी 2026 को अग्रवाल भवन, जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर में सायं 4:30 बजे किया जाएगा। मंत्री मनीष चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग समारोह में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति अरुण अग्रवाल (रंगवाले) एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहित बंसल अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
समारोह के दौरान अग्रसर 2024-25 का विमोचन किया जाएगा। साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान, अग्रगौरव सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार, शोभायात्रा-2025 के पात्रों का सम्मान तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
अग्रवाल समाज चेतना समिति के पदाधिकारियों ने समाज के सभी अग्रबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Author