Trending Now




बीकानेर,श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय के भुगोल विभाग के तत्वावधान में कोलायत क्षेत्र में खान क्षेत्रों का छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । महाविद्यालय भुगोल विभाग की प्रोफेसर श्रीमती दीपाली जाखड़ के अनुसार ‘‘ जयचन्द लाल डागा माईन्स एण्ड मिनरल‘‘ की क्ले खान का भ्रमण किया गया । जहाँ छात्राओ को भूमि के विविध स्तरों, क्ले खनन से लेकर तैयार माल और प्रबन्धन के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया गया । डॉ. धनपत जैन ने खनन उद्योग के प्रबन्धन और श्रमिक कानूनों तथा प्रोफेसर अरूणा त्यागी ने देश के आर्थिक विकास में खनन उद्योगों के महत्व पर चर्चा की । खान उद्यमी श्री जयचन्द लाल डागा और श्री विनय डागा ने छात्राओं को खनन के विषय में रोचक जानकारी प्रदान की और छात्राओं को सर्वांगीण जीवन निर्माण की भावना व्यक्त की, खनन अभियन्ता द्वारा छात्राओ को खनन और सुरक्षा की बारिकीयो के बारे में रोचक ढंग से जानकारी दी । श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर मंत्री माणकचन्द कोचर एवं प्राचार्य डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने विषयक सम्यक ज्ञानार्जन हेतु ऐसे भ्रमणों की महत्ता व्यक्त की ।

Author