Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के अन्तर्गत राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, बीकानेर द्वारा दिनांक 6 मई, 2022 को सांय 4.30 बजे प्रतिष्ठान भवन, एम. एन. हास्पीटल के सामने व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रख्यात इतिहासविद् एवं पुर्व उपनिदेशक, अभिलेखागार  डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, राजस्थान इतिहास लेखन एवं प्राच्य पाण्डुलिपियाँ” विषय पर अपने विचार साझा करेगें। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. डी. सी. जैन होगें।

वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. नितिन गोयल ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा यह कार्यक्रम ऑफलाईन व ऑनलाईन दोनों माध्यमों द्वारा प्रसारित किया जायेगा। ऑनलाईन मोड में व्याख्यान का सीधा प्रसारण प्रतिष्ठान के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जूम ऐप के माध्यम से जुडा जावेगा। रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से जुड़ने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।

आनलॉइन माध्यम उपलब्ध होने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम विद्वान व शोधार्थियों को प्रतिष्ठान एवं बीकानेर में संधारित पाण्डुलिपिया एवं इतिहास में इनकी उपयोगिता की जानकारी मिलेगी। डॉ. गोयल ने कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा भविष्य में भी अपनी सुनी लिखी पढी श्रृंखला के तहत व्याख्यान, पुस्तक विमर्श, लेखक से मिलिये, भाषा कार्यशाला आयोजित किये जाने की योजना है। इससे इतिहासकर्मियों, भाषाविदों, शोधार्थियों संस्कृतिकर्मियों के ज्ञान में अभिवृद्धि होगी एवं अनुभवी – स्थापित विद्वानों के कार्यों से युवाओं में रूचि व चेतना जागृत होगी। कार्यक्रम में दिल्ली, उतरप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा, गुजरात एवं अमेरिका, रूस से जिज्ञासु प्रतिभागियों की जुडने की संभावना है।

 

Author