बीकानेर 11 वे चातुर्मास अनुष्ठान के अन्तर्गत श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर एक साथ 108 मंदिरों मे पूजन कर माखन मिसरी का भोग लगाये जाने का दिव्य अनुष्ठान हुवा
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी को राधा कृष्ण लड्डू गोपाल की दिव्य तस्वीरो जयकारो ढोल नगाडो के साथ माखन की मटकियों मिसरी की परात में माखन मिसरी का भोग पहुँचा ! 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) ने सर पर माखन की मटकी ले रखी थी तो लीलाधर आसोपा शंकर लाल जोशी सूर्यप्रकाश सेवग प्रवीण दाधीच रजत दाधीच संपत दायमा मंजुलता शर्मा ममता दाधीच श्रेया आसोपा प्रगति आसोपा आदि ने राधा कृष्ण लड्डू गोपाल की दिव्य तस्वीरे मिसरी की परात फूलो का गजरा पुष्प आदि ले रखा था पंडित दाधीच की अगुवाई में 7 सितंबर 2023 को प्रातः6.30 बजे नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के दरबार में जयकारो के साथ माखन मिसरी का भोग पहुँचा मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग ने भोग चढ़ाया माखन मिश्री के भोग का प्रसाद सभी भक्तों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राधा कृष्ण की तस्वीरो के साथ वितरित किया गया
इसके साथ जिले / शहर के 108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों में माखन मिश्री भोग सनातन भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित मंदिरों में लगाया गया अभिमंत्रित तस्वीरो का भी वितरण किया किया गया
धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में चित्रकुट् के स्वामी श्री सलिलदास जी महाराज शास्त्री प्रकाश शर्मा पुजारी शिव शंकर सेवग भवानी सेवग ट्रस्टी मोडाराम सोलंकी भवानी सिंह राठौड़ वाचस्पति श्रीमाली मोहन आचार्य दिनेश गुप्ता डॉ कुलदीप बिट्ठू श्री मुरली मनोहर व्यास रामनिवास सारस्वत आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भोग चढ़ाया तो शिवबाडी स्थित राधाकृष्ण के मंदिर में पूजा अर्चना शिवबाड़ी के महंत स्वामी श्री विमर्शानंद जी महाराज के सानिध्य में हों करके भोग चढ़ाया गया दाऊजी मंदिर में ओमप्रकाश श्रीमाली मरुनायक चौक मंदिर में प्रेमनारायण व्यास आसानीयो के चौक में एफ़ आर तिवाड़ी एडवोकेट विजय काकडा मुरली धर व्यास नगर के सेक्टर तीन के मंदिर में लक्ष्मण परीक राघ रागेश्वर मंदिर गोगागेट सर्किल में गोविंद लाल ओझा गोगागेट के रघुनाथ जी मंदिर में गोपीकृष्ण स्वामी ओमप्रकाश तिवाड़ी माली मोहल्ला में राकेश आसोपा सतीश तिवाड़ी सतीश मिश्रा गोतम भवन गंगा शहर के मंदिर में धीरज पंचारिया शिवराज पंचारिया भीनासर के मंदिर में गणेश पानेचा राम कुटिया गंगा शहर नोखा रोड में संजय जोशी गिरिराज मंदिर रघुनाथसर कुवाँ में सूर्यप्रकाश सेवग बारह गवाड में कैलाश पुरोहित मुक्ताप्रसाद में दिलीप दुबे सूर्यप्रकाश तिवाड़ी रतनबिहारी पार्क के मंदिर में मांगीलाल दाधीच नोखा में कैलाश परीक डूंगरगढ़ में संतलाल कुदाल खाजूवाला में काशी सारस्वत कोलायत में हनुमान साँखी छतरगढ़ में आनंद उपाध्याय रिड्डी में सत्यनारायण भारद्वाज कोलासर में विजय लक्ष्मी उपाध्याय उदयरामसर में सरस्वती भार्गव सहित ज़िले/ शहर के 108 से अधिक मंदिरों में पूजन कर माखन मिसरी के भोग लगाये गए
इस हेतु मंदिरों का निर्धारण कर प्रभारी की घोषणा पूर्व में की गई जिससे व्यवस्थित रूप से पूजन भोग का अनुष्ठान पूर्ण हुवा
बीकानेर में पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगवाई में हो रहा 11 वा चातुर्मास अनुष्ठान दिव्य एवम् भव्य हो रहा है जिसमें सभी सनातनी आमंत्रित है
108 मंदिरों में दिव्य हुवासामूहिक पूजन
श्री कृष्ण जन्मोत्सव 7 सितंबर 2023 पर शहर / ज़िले के 108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों एवम् अन्य मंदिरों में जहाँ श्री कृष्ण लड्डू गोपाल सालगराम है वहाँसनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन आदि करेंगे ।
एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होती हे
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है
सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित 11000 तस्वीरे निःशुल्क बाँटी जा रही है