Trending Now












बीकानेर,11 वा चातुर्मास व 41 वा श्रावण मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत सोम प्रदोष पर 108 विभिन्न शिव मंदिर पर एक साथ पूजन एवं अभिषेक हुवा बीकानेर ने नया इतिहास बनाया देश भर एक एकमात्र सामूहिक अनुष्ठान हुवा

भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा श्री विप्र महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहुत 11 वे चातुर्मास अनुष्ठान एवं 41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक ,श्री विप्रा महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर शहर व ज़िले के 108 शिव मंदिरों में एक साथ पूजन एवम् अभिषेक के भव्य व दिव्य आयोजन हुवे
स्थानीय धनिनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोड गेट बीकानेर के प्रांगण में स्थित शिवालय में हरिद्वार के स्वामी श्री राघवानंद जी महाराज व पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच ने पूजन व अभिषेक कर बीकानेर की धर्म नगरी में आहूत दिव्य व आलोकिक 108 मंदिरों के सामूहिक अनुष्ठान की विधिवत शुरुआत की गई इस पूजन में वेद शास्त्री पंडित श्री प्रकाश शर्मा पुजारी भवानी सेवग , सुरेंद्र गौड़ श्रवण पालीवाल वाई के शर्मा लीलाधर आसोपा शंकर लाल जोशी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच भवानी सिंह राठौड़ मोडाराम सोलंकी आदि ने पूजन एवं अभिषेक में भाग लिया
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि धनीनाथ मठ के साथ लालेश्वर महादेव काशी विश्वनाथ संसोलाव गोपेश्वर महादेव गोतम भवन महादेव चौधरी कॉलोनी गोगागेट के जबरेश्वर राघ राघवेश्वर महादेव बागड़ी बग़ेची मार्कण्डेश्वर महादेव माली मोहल्ला गोकुल सर्किल सूरदासनी बग़ेची बारह गवाड़ महादेव नत्थूसर गेट महादेव मंदिर बड़ा गणेश जी पतलेश्वर महादेव लक्ष्मीनाथ मंदिर महादेव व्यास कॉलोनी शिव मंदिर मुक्ताप्रसाद टुंडला मंदिर गिरानी सोनार माली मोहल्ला महादेव आसनियाँ चौक महादेव ढडडा चौक महादेव भीनासर ब्राह्मण मोहल्ला हरिराम मंदिर महादेव सोनी सिंगी मोहल्ला महादेव नागणेचीजी महादेव बागीनाडा शिव मंदिर परीक चौक स्थित महादेव मंदिर तुलसी कुटीर शिव मंदिरआदि सहित शहर के 95 तथा डूंगरगड नोखा लूणकरणसर खाजूवाला कोलायत देशनोक नापसर कोलासर छतरगढ़ आदि के 13 मंदिरों सहित कुल 108 शिव मंदिरों में सोम प्रदोष दिनांक 28 अगस्त 2023 सोमवार को पूजन अभिषेक एवं आरती के आयोजन शिव भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित शिव मंदिरों में प्रातः 7:00 से 9:00 बजे के मध्य एक साथ किए गए
इनकी रही भागीदारी
विभिन्न मंदिरों में दिनेश काकड़ा मगन ओझा गिरजा शंकर ओझा नलिन सरवाल सीमा पारीक कोशल जोशी सूर्यप्रकाश सेवग ओमप्रकाश भादनी शंकरलाल जोशी रामलाल ओझा नवल तिवाड़ी आशीष दाधीच आदर्श शर्मा श्रवण पालीवाल वाई के शर्मा सहित सेकड़ो स्त्री पुरुषों की भागीदारी रही

108 मंदिरों में दिव्य हुवा सामूहिक पूजन

108 शिव मंदिरों में शिव भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन अभिषेक किया। सर्वप्रथम गणेश जी पार्वती माता का पूजन कर चंदन , कुमकुम , पुष्प माला अर्पित किया तत्पश्चात एक गिलास दूध, एक तांबे के कलश में जल से शिवलिंग पर अभिषेक पर चंदन , चावल, पुष्पमाला अर्पित कर प्रसाद का भोग चढ़ा करके आरती की रुद्राभिषेक भी हुवा

एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होती है
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है सोम प्रदोष को आहूत कियें जा रहे 108 शिव मंदिरों के सामूहिक पूजन अनुष्ठान में एक शिव मंदिर में संकल्प के साथ पूजन अभिषेक व आरती करने वाले शिव भक्तों को संपूर्ण 108 शिव मंदिरों में पूजन अभिषेक एवं आरती का दिव्य व अलौकिक फल मिला
सोम प्रदोष पर हुवा घी से रुद्राभिषेक
41 वे चातुर्मास अनुष्ठान व 11 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान के अंतिम सोमवार व सोम प्रदोष पर धनिनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोट गेट बीकानेर के शिवालय में 28 अगस्त 2023 को सांयम 6:00 बजे से शिव दरबार का विशेष पूजन कर शिवलिंग पर घी से रुद्री पाठ के साथ अभिषेक हुवा पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच के साथ उपस्थित शिव भक्त पूजन अनुष्ठान में सहभागी हुवे इस अवसर पर शिवलिंग का पुष्पों विल्व पत्रों से विशेष शृंगार् कर आरती की गई

Author