Trending Now




बीकानेर,जयपुर,राजस्थान सरकार की आरजीएचएस योजना का लाभ राज्य कार्मिकों के लिए
वरदान साबित हो रहा है यह कहना है पीडब्ल्यूडी विभाग में कैशियर पद पर
कार्यरत नारयणदास व्यास का। पिछले बुधवार व्यास को पीडब्ल्यूडी ऑफिस में
कार्य करते हुए चक्कर आने लगे, इस पर उन्हें सहकार्मिकों द्वारा तुरंत
पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया, वहां प्राचार्य गुंजन सोनी, अतिरिक्त
प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में आरजीएचएस योजना के तहत
तुरंत निःशुल्क एमआरआई की गयी, साथ उसी क्षण न्युरोलॉजी विभाग के डॉ.
अभिषेक कोचर द्वारा ऑनकॉल आकर  आरजीएच योजना के तहत बाईलिटरल क्लोट से
ग्रसित मरीज व्यास का तुरंत निःशुल्क उपचार शुरू करवाया गया।

दुसरे दिन जब मरीज के परिजनों को पता चला की जयपुर के निजी अस्पताल में
भी आरजीएचएस की सुविधा उपलब्ध है तो उन्होंने स्वेच्छा से अपना उपचार
जयपुर में करवाने का आग्रह किया, इस पर पीबीएम से डिस्चार्ज कार्ड बनवा
कर दिनांक 05 जनवरी को जयपुर पहूंच कर न्युरो प्रॉब्लम का उपचार शुरू
करवाया। यहां न्युरोलॉजी विभाग की निदेशक डॉ. नीतू रामरखियानी के
मार्गदर्शन में व्यास का न सिर्फ कैशलेस उपचार (जांचों व दवाओं सहित)
शुरू हुआ बल्कि डे बाई डे मरीज को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो रहा है।

डॉ. नीतू रामरखियानी, निदेशक न्युरोलॉजी विभाग फोर्टीस हॉस्पिटल जयपुर :
डॉ. नीतू रामरखियानी ने बताया  की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर में
समर्पित स्ट्रोक यूनिट है जहाँ एक सम्पूर्ण सुविधा होती है जो पूरी तरह
से स्ट्रोक के रोगियों की देखभाल के लिए समर्पित है। यह एक अनुभवी टीम
द्वारा स्ट्रोक देखभाल में विशेष अनुभव के साथ काम करता है।
उन्होंने कहा की आपात स्थिति के दौरान उचित देखभाल तक पहुंचना चाहिए जो
जीवन को बचाता है और अक्षमता को कम करता है, स्ट्रोक से होने वाले नुकसान
को कम से कम करने के लिए मरीज को 4.5 घंटे में स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल में
पहुँचाया जाना बहुत जरूरी होता है। स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल वह हॉस्पिटल
होता है, जहाँ सीटी स्कैन और स्ट्रोक के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं व
उपकरण 24/7 उपलब्ध रहते हैं।’’

मरीज नारायण दास व्यास का कहना है :-
पीडब्ल्यूडी विभाग बीकानेर में कैशियर पद पर कार्यरत नारायण दास व्यास ने
बताया कि पीबीएम एवं जयपुर के फोर्टीस अस्पताल में आरजीएचएस योजना से
कैशलेस उपचार प्राप्त करके ऐसा लग रहा है की जैसे राजस्थान सरकार का
कोईप्रति निधि दुःख की घड़ी में परिवार का सदस्य बनकर साथ दे रहा है।
मुख्यमंत्री जी को ऐतिहासिक योजना लागू करने के लिए आत्मीक अभार प्रकट
करता हूं।

परिजन विनय थानवी एवं मिनाक्षी व्यास का कहना हैः
बीकानेर से जयपुर पेशेंट के साथ आए परिजन (पत्नी एवं दामाद) मिनाक्षी
व्यास एवं विनय थानवी ने कहा कि  राज्य सरकार की आरजीएचएस योजना से मध्यम
वर्गीय परिवारों को फोर्टीस हॉस्पिटल में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का
लाभ मिलने लगा है जो कि एक अच्छी पहल है। प्रदेश की नामी सरकारी एवं निजि
अस्पताल में आरजीएचएस योजना के तहत तुरंत कैशलेस उपचार प्राप्त करने से
गंभीर मरीज का समय पर उपचार शुरू हो गया वरना स्थिति और अधिक गंभीर हो
सकती थी। इस योजना को लागू करने पर हम राज्य सरकार का हार्दिक आभार प्रकट
करते है।

Author