Trending Now




बीकानेर,ऑपरेशन साहो के तहत शनिवार की सुबह नोखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर कस्बे रोड़वेज बस स्टेण्ड पर दबिश दी। मौके पर पुलिस को देखकर डोडा पोस्त का सप्लायर करीब सवा तीन किलों डोडा पोस्त से भरा थैला मौके पर ही छोड़कर भाग छूटा। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक शख्स तस्करी के डोडा पोस्त की सप्लाई देने के लिये आया हुआ है। सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने रोड़वेज बस स्टेण्ड के आस पास घेराबंदी कर ली। इसकी भनक लगते ही एक जना अपना थैला मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने थैले को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसमें तीन किलों तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद हो गया। सीआई ने बताया कि मौके से भागे शख्स की पहचान कस्बे के वार्ड नंबर ४१ जोरावरपुरा निवासी चंपालाल पुत्र आसुराम छींपा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है। सीआई ने बताया कि आरोपी को दबोचने के लिये उसके घर और ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Author