Trending Now




बीकानेर,आज दिनांक 06.01.2022 को पूर्व पार्षद मधुसुदन शर्मा द्वारा थाना जेएनवीसी पर जरिये टेलीफोन सूचना दी कि एक बच्ची जिसका नाम धानी गौङ बता रही व अन्य कोई जानकारी देने में अक्षम है जो पवनपुरी में मकान तेजपालसिंह के घर के आगे घुम रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तेजपालसिंह से सम्पर्क कर बच्ची को अपने बच्चो के साथ सुरक्षित रखने की हिदायत की गयी व श्री सुर्यप्रकाश कानि. 1555, श्री रघुवीरदान कानि. 934 को मौका पर भेजकर बच्ची को लेकर थाना पर उपस्थित आये व बच्ची से जानकारी प्राप्त की तो अपने पिता का नाम के अलावा अन्य जानकारी नही बता सकी। इस पर थानाधिकारी जेएनवीसी ने रोहिताश भारी एचएम प्रशासन को बच्ची के परिजनो की अविलम्ब तलाश कर बच्ची को परिजनो तक पहुँचाने के निर्देश दिये गये। जिस पर एचएम द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत तकनीकी साधनो का उपयोग करते हुए सोशल मिडिया के मार्फत 50 से अधिक वाट्सअप ग्रुप में सूचना भेजी गयी व अन्य तकनीकी माध्यो से बच्ची के परिजनो तक पहुँचे। जो धानी गौङ पुत्री मनीष गौङ निवासी सुदर्शना नगर बीकानेर को बुलाकर बच्ची धानी गौङ को सकुशल परिजनो को सुपुर्द की गयी। परिजनो ने बताया कि धानी गौङ घर से बिना बताये निकल गयी जो रास्ता भटक कर पवनपुरी में आ गयी। जिसकी हम तलाश कर रहे थे थाना से सूचना मिलने पर परिजन थाना पर उपस्थित आये। बच्ची धानी गौङ को पुलिस के पास सुरक्षित देखकर परिजनो बहुँच खुश हुए।

टीम सदस्य

01. रोहिताश भारी एचएम

02. सुर्यप्रकाश कानि. 1555

03 रघुवीरदान कानि. 934

राजस्थान पुलिस

Author