












बीकानेर। युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाले नशे के बड़े सौदागर को कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने लाखों के मादक पदार्थों सहित धर दबोचा है। आरोपी की पहचान पाबूजी चौक अनूपगढ़ निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कुमार चुचरा पुत्र भगवानदास अरोड़ा के रूप में हुई। आरोपी से डेढ़ सौ ग्राम चिट्टा व 15 एमडीएमए बरामद हुआ है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपी रानी बाज़ार मोहन मिष्ठान भंडार के पास सप्लाई की फिराक में थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा गया। पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दिल्ली से एमडीएमए व चिट्टा लेकर आता है। इस माल को वह बीकानेर तथा अनूपगढ़ में सप्लाई करता है। बीकानेर में उसने और कहां कहां माल सप्लाई किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ दीपचंद सहारण के डायरेक्ट सुपरविजन में मनोज माचरा की टीम ने की। माचरा के अनुसार सीओ दीपचंद सहारण के इनपुट पर कार्रवाई की गई। बीकानेर में इन दिनों एमडीएमए का बाजार बेहद गर्म है। लाखों युवा एमडीएमए की चपेट में आकर बर्बाद हो रहे हैं।
