Trending Now












बीकानेर,सोशल मीडिया के जरिये गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों का महिमा मंडन करने वालों पर कानूनी शिंकजा कसने के लिये चलाये गये ऑपरेशर साइबर क्लिन के तहत लूणकरणसर पुलिस ने रविवार की रात इलाके में पांच युवकों को धर दबोचा। सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की साइबर सैल के जरिये सूचना मिली थी कि इलाके के पांच युवकों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा,लॉरेंस विश्रोई का महिमा मंडन कर रहे है। सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस की अलग अलग टीमों ने पांचों युवकों के घरों पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। इनमें लूणकरणसर निवासी सोनु सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ,चक क 275 आरडी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली,लूणकरणसर निवासी सुनील ओझा पुत्र मदनलाल ओझा ,सुरनाणा निवासी राकेश पुत्र गोपालराम जाट और चक 272 आरडी उदाणा सुनील बिश्नोई पुत्र सुभाषचन्द बिश्नोई शामिल है। जिन्हे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पांबद कर रिहा कर दिया गया।

सोशल प्लेटफॉम पर पुलिस की निगाह
जानकारी में रहे कि अपराधियों के खिलाफ जीरों टॉलरेंसी की नीति पर काम कर रही पुलिस ने बदमाशों और माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिये कई ऑपरेशन चला रखे है। इनमें ऑपरेशन साइबर क्लिन के तहत पुलिस सौ से ज्यादा युवाओं के सोशल मीडिया एकाउंट निगाह रखे हुए है। जैसे ही कोई युवक इनके एकाउंट्स पर कमेंट करता है, लाइक करता है या कोई अन्य गतिविधि करता है, पुलिस उसे अपने रिकार्ड पर ले रही है। बीकानेर में इस ऑपरेशन के तहत अब तक दो सौ से ज्यादा युवाओं को डिटेन कर उनके खिलाफ कानूनी शिंकजा कसा जा चुका है।

Author