
बीकानेर के पाँचू से खबर,SHO विकास बिश्नोई की टीम को मिली सफलता,ऑपरेशन क्लीन” के तहतपांचू पुलिस की लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही,पुलिस की टीम ने अलसुबह दबिश देकर 7 बदमाशों को धर दबोचा,विभिन्न मामलों में वांछित 7 वारंटी को गिरफ्तार किया,रविवार को भी राजाराम निवासी कुदसू को 40 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ किया था गिरफ्तार,C.O भवानी सिंह इंदा के सुपरविजन में एसपी योगेश यादव के निर्देश पर कार्यवाही