
बीकानेर,9 तारीख को मन सउनि राजबीर सिंह को रेलवे स्टेशन लालगढ़ पर गश्त के दौरान प्लेट फार्म नं. 1 पर चार्जिग पोईन्ट में एक मोबाईल फोन रियलमी कम्पनी का लगा हुआ मय चार्जर मिला। जिस पर फोन आने पर फोन के संबंध में संबंधित व्यक्ति को सूचित कर रेसुब पोस्ट लालगढ से उक्त मोबाईल ले जाने बाबत अवगत करवाया गया। बाद रेसुब पोस्ट लालगढ़ पर एक व्यक्ति कंछेदीलाल पुत्र लक्ष्मन, उम्र 40 वर्ष निवासी गांव अगरोठा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश उपस्थित हुआ तथा बताया कि वह स्टेशन पर चार्ज लगाकर भुल गया था जिसमें सिम नंबर 9699771593 है जो कि मेरे नाम से है। व्यक्ति से मोबाईल तस्दीक करने पर रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन बताया गया तथा कीमत लगभग 8000 रूपये बताई गई। व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल की तस्दीक करने पर मोबाईल को सही हालात में व्यक्ति को “ऑपरेशन अमानत” के तहत रूबरू गवाहन के सुपुर्द किया गया।