Trending Now




बीकानेर, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन कार्य में गति लाई जाए तथा निर्धारित समय तक शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए।मेहता सोमवार को जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 4 हजार 803 घरों में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन किए गए हैं, जबकि 1 लाख 11 हजार 8 घरों को नल युक्त कनेक्शन से जोड़ना है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य किया जाए। जिले के वंचित 368 विद्यालयों तथा 92 आंगनबाड़ी केंद्रों में नल युक्त कनेक्शन प्राथमिकता से उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है तथा उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। इसके मद्देनजर इसके क्रियान्वयन में ढिलाई नहीं हो।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलबीर सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 854 में से 832 गांवों के विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिए गए हैं। इसी प्रकार 621 गांवों में पानी समितियां तथा सभी 367 ग्राम पंचायतों में पंचायत बॉडी का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में इसके क्रियान्वयन में और गति लाई जाएगी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान, वरिष्ठ भू जल वैज्ञानिक डॉ शंकर लाल सोनी, जिला एमएंडई सलाहकार (जेजेएम) योगेश बिस्सा मौजूद रहे।
*अधिक से अधिक जनोपयोगी कार्यों का हो चयन*
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन की प्रगति की समीक्षा भी की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मेहता ने बताया कि जिले की बरसिंगसर, गाढ़वाला, लालमदेसर, पलाना, स्वरूपदेसर और उदयरामसर ग्राम पंचायतों में मिशन के तहत 30 करोड़ रुपए के 190 कार्य करवाए जाने हैं। इनमें से 155 कार्यों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं तथा 99 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 35 कार्य बदले जाने हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनोपयोगी कार्यों का चयन किया जाए। सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर करवाना सुनिश्चित करें। वहीं पूर्ण कार्यों की यूसी-सीसी भी समय पर उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह तथा जिला परिषद के सहायक अभियंता सुंदर लाल गोदारा आदि मौजूद रहे।

Author