
बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर ओर स्व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत “पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ 5000 पौधवितरण के तहत शहर मे अनेको जगह रोजाना बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा अनेकों स्कूलों मंदिर देवालय एवं सरकारी कार्यालयों मैं श्रंखला के तहत रोजाना सैकड़ों चांदनी, कनेर, रातरानी, गेंदा,आदि विभिन्न फूलों के पौधों का वितरण हो रहा है। जिसके तहत बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा”कोचरो के मोहल्ले में स्थित “श्रीगोपालदास राजकीय माध्यमिक स्कूल” के छात्र छात्राओं को फूलों के पौधों का वितरण किया गया।।पौधा वितरण प्रभारी संत मनु महाराज ने बताया कि अब स्कूल कॉलेज मंदिर देवालय के साथ-साथ गणगौर पूजन कर रही कन्याओं को रोजाना पौधा वितरण किया जा रहा है।पौधों के वितरण सेवा में नवरत्न धामू रूप किशोर शिवलाल हरिकिशन नागल देवकिशन गेपाल ओमप्रकाश सुथार और कुशाल सिंह भाटी,यशपाल चौहान नितेश आसदेव,नंदनी बबलू नारायण पारीक,सीमा पुरोहित के सहयोग से पौधवितरण सेवा हो रही है ।।