Trending Now












बीकानेर,टाटा एडवेंचर फाउंडेशन जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया के अन्तर्गत 50+ महिलाओं का दल लगभग ढाई महीने से अरुणाचल प्रदेश से ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन में कठिनाइयां पार करते हुए आगे बढ़ रहा है । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि दल की सदस्य महिलाएं 18000 फीट ऊंचे थोरांगला पास दर्रे को पार कर अगले पड़ाव पर पहुंची । इस दौरान बारिश और भारी बर्फबारी के दौरान कठिन मार्ग को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं । दल नेता सुश्री बचेंद्री पाल के निर्देशन में नेपाल की पहाड़ियों में अपनी यात्रा आगे बढ़ा रही हैं । उल्लेखनीय है कि बीकानेर की पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा इस दल में अपने अनुभव से सफलतापूर्वक पदयात्रा कर रही हैं । सुषमा बिस्सा ने बताया कि आज मुक्तिनाथ से जोमसोम की 18 किमी की ट्रेकिंग पूरी की । इस बीच तेज हवा में खड़ा होकर चलना मुश्किल हो रहा है ऐसे में पांवों में एक फुट का फासला रखकर चले । तेज हवाओं में रूकसेक के आउटर उड़ गए और तेज बरसात में छाते भी नहीं खोल पाए ।

Author