Trending Now












महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा महावीर इंटरनेशनल केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता (केनोपी) प्रदान किए गए । गंगाशहर केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन के निर्देशानुसार भारत में महावीर इंटरनेशनल के केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को ठेले अथवा छोटे सेवा कार्यों को करते हैं ,उन्हें धूप और बारिश से बचने के लिए निशुल्क छाता(क्नोपी) प्रदान किए जा रहे हैं उसी के अंतर्गत गंगाशहर केंद्र के माध्यम से आज अंब्रेला प्रदान किया गया । गंगाशहर केंद्र के सचिव ने  भरत गोलछा अपेक्स के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा कि गंगाशहर केंद्र के माध्यम से छगन भाटी को छाता प्रदान किया गया है जो फूलों की माला का ठेला व्यवसाई है मुख्य बाजार में स्थित उसके ठेले पर लगाया गया है, जिसका वह पूर्ण रूप से ध्यान रखेगा। इस अवसर पर बीकानेर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर जी राँका के कर कमलों से यह भेंट किया गया । इस अवसर पर वीर त्रिलोकचंद बाफना, वीर कन्हैयालाल बोथरा, वीर टोडरमल चोपड़ा, वीर सुंदरलाल सुराणा,वीर पूनम चन्द बोथरा, वीर रिद्धकरण सेठिया, वॉर मनोज बैद सहित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Author