
बीकानेर। यूआईटी पिछले काफी दिनों से शहर में अवैध रुप से होने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए रेड क्रॉस का निशान लगा कर चेतावनी दे रही है। इसके चलते ही अब यूआईटी ने शहर के ढोला मारु होटल के सामने लगे अवैध रूप से लगे गाड़े और नर्सरी को हटाने की तैयारी की जा रही है। यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडि़हार ने बताया कि ढोला मारु के सामने 20 गाड़े अवैध रूप से लगे हुए हैं। लंबे समय से नर्सरी भी चल रही है। उन्हें पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। अब उन पर रेड क्रॉस लगा दिए हैं तथा दो दिन का समय दिया है। यदि उन्होंने स्वत: ही ठेले नहीं हटाए तो सभी गाड़ों को जब्त कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि ढोला मारु के सामने फल, सब्जी, फास्ट फूड के गाड़े लंबे समय से लगे हुए हैं। शाम के समय वहां भीड़ होने से ट्रैफिक जाम रहता है। गाड़ों के कारण गंदगी रहने लगी है।