
बीकानेर,कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित पार्क में विधायक कोटे से हो रहे विकास कार्यों को देखने यूआईटी सेक्रेट्री पहूंचे जिसमें हेरिटेज गेट, स्मार्ट टॉयलेट,और रंग -रोगन के कार्य हुए हैं। यूआईटी सेक्रेटरी यशपाल आहूजा आज कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर पार्क आए जहां उन्होंने विकास कार्यों का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान उसमें रही कुछ खामियों के बारे में स्थानीय निवासियों ने अवगत करवा उनसे कहा की वह जल्द इन खामियों को दूर करवाएं ताकि विधायक द्वारा इस पार्क मे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन जल्द करवाया जा सके। यशपाल आहूजा ने कॉलोनी वासियों को आश्वाशन दिया के पांच से सात दिन के भीतर इन सभी कमियों को दूर करवा दिया जाएगा।