बीकानेर,पीबीएम के आई हॉस्पिटल के सामने लगे एक डेयरी बूथ को हटाने में यूआईटी को भारी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों के विरोध के बीच आखिरकार बूथ को हटा दिया गया। नगर विकास न्यास कई बार बूथ मालिक को नोटिस देकर उसे हटाने के लिए कह चुकी है। यूआईटी का कहना है कि डेयरी बूथ के लिए जो स्थान चिह्नित किया है, उसे वहीं लगाया जाए लेकिन बूथ मालिक एलॉटेज जगह नहीं गया। नोटिस को अनसुना कर दिया।
आखिरकार कलेक्टर और यूआईटी सचिव के निर्देश पर तहसीलदार कालूराम मंगलवार को पुलिस और जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी को देख बूथ मालिक के समर्थन में कई लोग आ गए। लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे नहीं चली। और बूथ को तोड़ दिया गया।
यूआईटी के तहसीलदार कालूराम ने बताया कि उसे जो जगह चिन्हित की गई थी उसने वहां बूथ नहीं लगाया। कई बार न्यास और पुलिस अधिकारियों ने भी उसकी समझाइश की लेकिन वह नहीं माना इसलिए मंगलवार को कार्रवाई कर बूथ वहां से हटवाया गया।