बीकानेर,अतिक्रमण है,क्रॉस के निशान लगा दिए गए हैं,जब भी अभियान चलेगा तब अतिक्रमण हटा दिया जाएगा!यह गैर जिम्मेदाराना जवाब राजस्थान संपर्क पोर्टल पर नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा दिया गया और प्रार्थी के असंतुष्ट होते हुए भी शिकायत जबरन बन्द कर दी।इसके बाद से जिला कलक्टर से लेकर सचिव तक अनेक बार मिल कर शिकायतें करने के बावजूद रिहायशी कॉलोनी का अतिक्रमण जस का तस है।
उल्लेखनीय है कि करणी नगर लालगढ़ स्थित पूजा एनक्लेव में पार्क और खुली पड़ी राजकीय भूमी पर पड़ोसियों ने लंबे समय से कब्जे कर के पक्के मकान बना कर पूरी सड़कें रोक ली जिससे कॉलोनी के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जून माह से इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत लगातार यूआईटी में की जा रही है लेकिन आज तक इसे हटाया नहीं गया है।शिकायत में उल्लेख किया गया है कि यूआईटी के एक कर्मचारी की मिलीभगत से यह अतिक्रमण किया गया है जिससे आने जाने वालों के लिए भारी परेशानी हो गई है।
आश्चर्य की बात यह है कि यूआईटी ने पोर्टल पर अतिक्रमण स्वीकार किया है इसके बावजूद इसे हटाने के स्थान पर किसी अभियान का इंतजार कर रहे हैं,जबकि कॉलोनी के निवासी इस अवैध अतिक्रमण के कारण लंबे समय से व्यथा भोग रहे हैं।